जुलाई 2025 युवा संगम में 383 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जुलाई 2025 में युवा संगम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा कुल 383 युवाओं को प्राथमिक रूप से चयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये।
जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा 103.67 लाख, अन्त्यावसायी कार्यालय द्वारा 30.4 लाख, पशुपालन विभाग द्वारा 432.00 लाख, मत्स्य विभाग द्वारा 2.72 लाख रूपये का ऋण युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने के लिए कुल 568.79 रुपये लाख रूपये के ऋण प्रकरण स्वीकृत/वितरित कराये गये। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा युवा नशा मुक्ति अभियान के तहत 102 युवाओं को जागरूक किया गया।