ताज़ा ख़बरें

कार्य में शिथिलता पर जरवल के ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

स्वामी नाथ वैश्य की रिपोर्ट

 

कार्य में शिथिलता पर जरवल के ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

 

 

बहराइच। विभागीय कार्य में शिथिलता के मामले में जरवल ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीडीओ ने सीडीओ के आदेश पर की है। निलंबित ग्राम विकास अधिकारी को हुजूरपुर ब्लॉक से संबद्ध किया गया हैडीडीओ की ओर से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में विकास कार्यों प्रति रुचि न लेने, वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि व्यय न करने, सफाईकर्मी की तैनाती होने के बाद भी सफाई के लिए नियम विरूद्ध फर्म के पक्ष में भुगतान करने व ग्राम पंचायतों के कई भुगतान ग्राम पंचायत से न करके अन्यत्र स्थान से करने संबंधी के आरोप मेंप्रथमदृष्टया दोषी पाए गए। बाद में जांच बाद आरोप सही पाए जाने पर सीडीओ मुकेश चंद द्वारा दि गए निर्देश के क्रम में विकासखंड जरवल में तैनात ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!