
मेरठ। सीबीआई ने मंगलवार देर शाम समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी और वर्तमान भाजपा नेत्री डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के आवास और मेडिकल कॉलेज पर एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई मेरठ के बेगमपुल स्थित जवाहर क्वार्टर्स में डॉ. सरोजिनी के घर और खरखौदा स्थित नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NCRIMS) पर की गई।सूत्रों के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी, छात्रों के पंजीकरण में अनियमितताएं, पढ़ाई की गुणवत्ता, मरीजों की भर्ती और ओपीडी में फर्जीवाड़े जैसी गंभीर शिकायतें मिली थीं। इसी को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की टीम ने भी कॉलेज का निरीक्षण किया था।मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे CBI टीम ने मेडिकल कॉलेज में छापा मारा और देर रात करीब 12 बजे तक जांच-पड़ताल कर महत्वपूर्ण दस्तावेज व साक्ष्य कब्जे में लिए। बताया जा रहा है कि कॉलेज को मान्यता दिलाने के नाम पर घूसखोरी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। लखनऊ में मेडिकल कॉलेजों की मान्यता से जुड़े घूसकांड में सीबीआई पहले ही तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
CBI ने इस घोटाले से जुड़े प्रदेश के कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें मेरठ भी शामिल रहा।