
जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न
—
खण्डवा/मंगलवार को विश्व डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, मेडिकल कॉलेज सुपरिंटेंडेंट डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. सुनील बाजोलिया, डॉ. नितिन कपूर, डॉ. कृष्णा वास्केल, डॉ. संदीप, सहित अन्य चिकित्सकों एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. राजुल सोनी ,सेक्रेटरी डॉ. सिद्धार्थ श्रीमाली, डॉ. रक्षा श्रीमाली, डॉ. अमित सिंह, डॉ. रोहित चौरे, डॉ. सुमित महेश्वरी सहित अन्य डॉक्टर्स ने रक्तदान किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.एल. गुप्ता, डॉ. मुनीश मिश्रा, डॉ. राजेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में कुल 46 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। डॉ. अतुल माने द्वारा सभी को प्रमाण पत्र वितरित किये।