
घर घर जाकर बनाये जा रहे हैं वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड
—
खण्डवा//मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्राम स्तर पर सी.एच.ओ., एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड घर घर जाकर बनाये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की श्रेणी के अंतर्गत शेष पात्र हितग्राहियों के कार्ड स्वास्थ्य टीम द्वारा बनाये जा रहे हैं। पात्र हितग्राही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सी.एच.ओ., ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें। आयूष्मान कार्ड बनवाने के बाद इस योजना से संबंद्ध शासकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही का 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज किया जाता है।