जला रोजगार कार्यालय खरगोन द्वारा जिले के युवाओं के लिए 01 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई उमरखली रोड़ खरगोन में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियां अपनी रिक्तियों के लिए भर्ती करेंगी, जिसमें तकनीकी योग्यताधारी युवाओं के लिए भी अवसर होंगे। साथ ही रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा भी जानकारी दी जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि मेले में 8वीं से स्नातकोत्तर व आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 45 वर्ष आयु के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। आवेदकों को अपनी शैक्षणिक अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07282-232787 पर संपर्क किया जा सकता है।