राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान/पुरस्कार-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन और नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सभी पात्र शिक्षक 13 जुलाई 2025 तक पोर्टल http//nationalawardstoteachers.education.gov.in पर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया और मापदंडों की जानकारी जिले के सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र खरगोन एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं स्रोत समन्वयकों को भेज दी गई है, ताकि वे अपने क्षेत्र के शिक्षकों को अवगत करा सकें। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित शिक्षक को अपने आवेदन की प्रिंट और सभी संलग्न दस्तावेजों के 03 सेट 15 जुलाई 2025 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, डाइट परिसर, जिला खरगोन में जमा करना अनिवार्य है।