उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

तेज रफ्तार कार हादसा: मुजफ्फरनगर में फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, गुजरात के चार दोस्तों की मौत

तेज रफ्तार कार हादसा: मुजफ्फरनगर में फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, गुजरात के चार दोस्तों की मौत

मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के सिसौना फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार इनोवा कार नीचे गिर गई। कार में सवार पांच लोगों में से चार की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।जानकारी के अनुसार, गुजरात के गांधीनगर निवासी पांच दोस्त केदारनाथ के दर्शन के लिए इनोवा कार से निकले थे। सिसौना फ्लाईओवर पर पहुंचते ही कार चालक का वाहन नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार फ्लावर का डिवाइड तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस हादसे में अमित, विपुल, भरत और करण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार चालक जिगर गंभीर घायल है।स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में घायलों को कार से बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घायल का उपचार जारी है। फ्लाईओवर से नीचे गिरने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैएसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस दुर्घटना में नीचे मौजूद किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को चोट नहीं आई है। सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!