
दादाजी धाम पर करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा भव्य संगमरमर का मंदिर कहलाएगा पांचवा धाम,
साधु संतों की उपस्थिति में कन्याओं ने किया भूमि पूजन, मुख्यमंत्री ने पूजन स्थल पर नमन कर पुष्प चढ़ाएं,
मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए धुनी माई में दि आहुती,
खंडवा।। दादाजी भक्तों की दादाजी धाम पर मंदिर निर्माण की कामना अब पूर्ण होने जा रही है। लगभग 80 करोड रुपए की लागत से दादाजी धाम पर भव्य संगमरमर का मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम के आशीर्वाद से अयोध्या में भव्य मंदिर मंदिर का भूमि पूजन होकर निर्माण हुआ। उसी के अनुरूप खंडवा दादाजी धाम पर भी दादाजी भक्तों की वर्षों पुरानी कामना अब पूर्ण होने जा रही है।अषाड शुक्ल पक्ष की पंचमी सोमवार के दिन दादाजी धाम पर देश भर के प्रमुख संतो प्रदेश के मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं पांच कन्याओं के द्वारा पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ पांचवें धाम मंदिर निर्माण का भूमि ,भजलो दादा जी का नाम भजलौ हरिहर जी का नाम, के उद्घोष के साथ संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित दादाजी भक्तों में काफी उत्साह नजर आया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शुभ मुहूर्त में कन्याओं के भूमि पूजन के पश्चात शुभ चौघड़िया में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शाम 4:00 बजे दादाजी धाम पहुंचे और छोटे दादा जी बड़े दादाजी के चरणों में नमन कर नर्मदा मैया के दर्शन दर्शन कर धुनी माई में प्रदेश की सुख समृद्धि खुश खुशहाली की कामना के लिए आहुति पेश की तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भूमि पूजन स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने स्थल को नमन कर पुष्प अर्पित किए एवं दादाजी भक्तों को मंदिर भूमि पूजन की शुभकामना दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री यादव के साथ ट्रस्टी विवेकानंद पुरी जी, नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता यादव,विधायक कंचन मुकेश तनवे, अर्चना चिटनिस, नारायण पटेल, छाया मोरै, मंदिर के ट्रस्टी सुभाष नागोरी, शांतनु दीक्षित, धर्मेंद्र बजाज, हरीश कोटवाले, सुनील जैन,आशीष चटकेले सहित बड़ी संख्या में दादाजी भक्त उपस्थित थे। दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री श्री यादव मंदिर भूमि पूजन के लिए आयोजित धर्म सभा में पहुंचे धर्म सभा में मंदिर निर्माण को लेकर सभी दादाजी भक्तों को शुभकामनाएं दी। धर्म सभा के पश्चात मुख्यमंत्री श्री यादव ने भोजन शाला में प्रसादी ग्रहण करने के पश्चात दादाजी धाम से हेलीपैड के लिए रवाना हुए।