उत्तराखंडउत्तराखण्डताज़ा ख़बरें

बारिश से हुआ काफी नुकसान

कपकोट क्षेत्र की घटना

¥#रेवती_घाटी क्षेत्र  #रिपोर्ट,दीपक सिंह दानू किच्छा ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

पूर्व विधायक

क्षेत्र बहुत अधिक आपदा से ग्रसित रहता है और पूरा रेवती घाटी को जोड़ने वाली यह सड़क जो शामा होते हुए मुनस्यारी को भी जोड़ती है, यह परसों रात से बंद है। भूस्खलन और कमजोर होने के कारण उस सड़क के ऊपरी जमीन को छेड़ना खतरा बन सकता है, वहां लाइट है वहां लोगों के पास क्या सुविधाएं हैं क्या वहां के लोग सुरक्षित हैं? अभी तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट रिपोर्ट नहीं बनाई गई है।

कई सवाल मेरे मन में भी है मेरे जेहन में भी हैं, मैं कल आगे को जाना चाहता था लेकिन कि किसी अपरिहार्य कारण से वहां नहीं पहुंच पाया। लेकिन जल्द मै कोशिश करूंगा कि वहां पहुंच सकूं।

क्षेत्र के जनता के साथ मेरी भावनाएं जुड़ी है मैं उनकी पीड़ा को समझ सकता हूं, क्योंकि बचपन में जब हम नैनिहाल जाते थे तब भी यह क्षेत्र लगातार आपदा की जद में रहता था लोग पीड़ित रहते थे और हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्राएं करते थे और आज वर्तमान मे भी वही स्थिति है। इसलिए मै रेवती घाटी की पीड़ा को अधिक महसूस कर सकता हूँ।

 

रेवती घाटी का क्षेत्र पूर्व से ही संवेदनशील जगह है लेकिन कुछ वर्ष पूर्व कुछ कपकोट बेचने वाले लोगों ने #रेवती_घाटी के इन पहाड़ों को खोखला करने का काम किया जिसका सबसे ज्यादा नुकसान #खारबागड़ भुगत रहा है।

 

आज प्रशासन से मेरा निवेदन है, सरकार से मेरा निवेदन है, इन आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सिर्फ खानापूर्ति ना करें वहां के लोगों की वास्तविक पीड़ा को समझ कर उनके जख्मों को भरने का काम करें और जो संवेदनशील जगह है जो आपदा के कारण लगातार खतरे की जद में है, उन क्षेत्रों की रिपोर्ट लेकर उनको अन्यत्र विस्थापित करने का काम सरकार के द्वारा करना चाहिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!