आगराउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

ताजमहल के साए में चली गोल

मानसिक रोगी पंकज सिंह ने की हवाई फायरिंग, आगरा पुलिस ने 7 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा!

आगरा से संवाददाता अखिल शर्मा की रिपोर्ट

🔴 ताजमहल के साए में चली गोली! मानसिक रोगी पंकज सिंह ने की हवाई फायरिंग, आगरा पुलिस ने 7 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा! 🔴

 

दिनांक 30.06.2025 को मोहब्बत की मिसाल ताजमहल की शांत फिजा अचानक गोलियों की आवाज से दहल गई। जनपद आजमगढ़ से आए एक पर्यटक पंकज कुमार सिंह ने ताजमहल के पश्चिमी गेट से करीब 500 मीटर दूर सुबह 09:30 बजे अचानक हवाई फायरिंग कर दी। पश्चिमी गेट से कार में प्रवेश न मिल पाने से नाराज़ पंकज का यह कृत्य पर्यटकों और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मचा गया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में पुलिस आयुक्त आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपर पुलिस उपायुक्त श्री आदित्य को जिम्मेदारी सौंपी।

 

श्री आदित्य के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मात्र कुछ ही घंटों में फायरिंग के आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली। पता चला कि फायरिंग के बाद आरोपी को छोड़ने वाला कार चालक गोवर्धन का निवासी है। चालक ने पूछताछ में खुलासा किया कि पंकज ने वृंदावन से कार बुक की थी, फायरिंग के बाद एत्माद्दौला में उतरकर दूसरी कार बुक की और फरार हो गया।

 

तत्परता दिखाते हुए आगरा पुलिस ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध कार की पहचान कर कन्नौज, उन्नाव और लखनऊ पुलिस को अलर्ट किया। बेहतरीन समन्वय और तेज कार्रवाई के चलते लखनऊ के मानकनगर थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी पंकज को हिरासत में ले लिया।

 

पूछताछ में सामने आया कि पंकज कुमार सिंह 20 वर्षों से मानसिक रोगी है और नूर मंज़िल साइकेट्रिक सेंटर, लखनऊ से उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने भी उसकी मानसिक अस्थिरता की पुष्टि की है।

 

सिर्फ 7 घंटे में इस हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील केस को सुलझाकर आगरा पुलिस ने अपनी प्रोफेशनलिज्म और तत्परता का परिचय दिया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

 

 

 

#TajMahalFiringCase

#AgraPoliceAction

#UPPoliceSwiftJustice

#MentalHealthAwareness

#TouristSafetyFirst

 

आगरा से संवाददाता अखिल शर्मा की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!