खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 का आयोजन

त्रिलोक न्यूज़ खरगोन ब्यूरो रिपोर्ट

इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 का आयोजन

 

  📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

 मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी-2025 का आयोजन 30 जून से 1 जुलाई 2025 तक सरस्वती विद्या मंदिर बावड़ी बस स्टेण्ड खरगोन में किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसे आमजन एवं विद्यार्थियों के लिए दोनों दिनों में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खुला रखा जाएगा।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 30 जून को दोपहर 1:30 बजे से रजिस्ट्रेशन के साथ होगा, जिसके पश्चात दोपहर 12 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। उसी दिन दोपहर 2 बजे से मूल्यांकन प्रक्रिया आरंभ होगी, जो 01 जुलाई को भी जारी रहेगी। 01 जुलाई को प्रातः 10 बजे से विशेष मूल्यांकन होगा। कार्यक्रम का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण 01 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे से किया जाएगा।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राह्मणे उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। अतः सभी नागरिक व विद्यार्थी इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!