बेसहारा बच्चों के आधार बनाने का काम विधिक सेवा द्वारा किया जाएगा
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
नालसा की साथी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलूद की स्लम बस्ती सोनिया नगर पहुंची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं वरिष्ठ खंड न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन ने ग्रामीणों को साथी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चे जो निराश्रित होकर उनके आधार कार्ड नहीं बने है तो उनके आधार विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बनवाए जाएंगे इसके लिए पूरे जिले में अभियान चल रहा है। उन्होंने नालसा की नशा मुक्ति योजना डॉन योजना बच्चों के कानूनी अधिकारों और अन्य कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में एलएडीसीएस असिस्टेंट निशा कौशल पीएलवी दुर्गेश राजदीप ने भागीदारी की। इस अवसर पर बालकृष्ण खांडेकर दारोगा, सलीम खान लहू किशन, डालूराम वासुरे, लखन लहू सतनाम कुमरावत, सुनील कलमे सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।