
विधायक के प्रयासों से करोड़ों रुपए की लागत से बनी छैगांवमाखन की उप मंडी का शुभारंभ 26 जून से,
मंडी प्रशासन और व्यापारियों के बीच बैठक में हुआ निर्णय 26 जून से होगी गेहूं एवं सोयाबीन की खरीदी,
खंडवा।। कृषि उपज मंडी समिति खंडवा में मंडी सचिव श्री ओपी खेड़े की अध्यक्षता में उपमंडी छैगांव माखन के संचालन के संबंध में क्रेता विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं सचिव अतुल अग्रवाल तथा सदस्य किशन अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, घनश्यामदास अग्रवाल, देवेंद्र जैन, अमित अग्रवाल, श्री धर्मेंद्र सातले, अमित शर्मा, योगेश गोयल, अर्पित जैन, अनिल जैन एवं अमित चौधरी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उपमंडी छैगांव माखन को 26 जून दिन गुरुवार से संचालित किया जाना शुरू किया जाए । सीजन को देखते हुए वर्तमान में गेहूं तथा सोयाबीन की नीलामी कराई जाएगी। चर्चा में व्यापारियों द्वारा अपनी बातें इस प्रकार से रखी गई कृषि उपज अधिक मात्रा में (100 से अधिक) वाहन होने पर मंडी संचालन किया जाना संभव है अन्यथा हमें छैगांव माखन हेतु अतिरिक्त राशि, कर्मचारी व श्रमिकों की व्यवस्था में राशि खर्च करने पर नुकसान होगा ।
क्रय विक्रय की प्रक्रिया नवीन अनाज मंडी खंडवा की भांति ही रहेगी।
नीलामी दिवस तथा अवकाश दिवस भी मुख्य मंडी खंडवा के अनुरूप ही रहेंगे।
. मंडी समिति अधिक से अधिक वाहन छैगाव माखन प्रांगण में आए ऐसा प्रचार प्रसार करें। व्यापारी प्रतिष्ठान पर उपज की गुणवत्ता को लेकर या अन्य किसी विवाद का निपटारा मुख्य मंडी प्रांगण खंडवा की भांति ही होगा। कृषकों से मंडी प्रशासन अपील करें की अपनी उपज साफ सुथरी तथा ढककर लावे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस संबंध में मंडी सचिव द्वारा लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे तथा वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छाया मोरे जी द्वारा भी इस संबंध में प्रयास किए जा रहे थे । कृषक भाइयों से मंडी प्रशासन अपील करता है कि अपनी कृषि उपज गेहूं एवं सोयाबीन अधिक से अधिक मात्रा में छैगांव माखन उपमंडी प्रांगण में 26 जून दिन गुरुवार समय दोपहर 2:00 बजे के पूर्व लेकर आवे, 2:00 बजे से नीलामी की कार्यवाही प्रारंभ होगी।
इस संबंध में समस्त कृषक संगठनों से भी मंडी प्रशासन अपील करता है कि वे भी अपने स्तर से छैगांव माखन प्रांगण में कृषि उपज गेहूं एवं सोयाबीन के विक्रय हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करे ।