ताज़ा ख़बरें

शासकीय हाईं स्कूल बछोड़िया में विश्व योग दिवस मनाया गया

योग दिवस मनाया

oplus_132098

रतलाम जिले के गांव बछोड़िया में आज 12 जून शनिवार को मनाया गया विश्व योग दिवस जिस में सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गहलोद उपसरपंच प्रतिनिधि अजय कुमार सोनी विद्यालय परिवार के विद्यार्थी शिक्षक उपस्थित रहे एवं प्रायमरी स्कूल के विद्यार्थी शिक्षक सभी हाइ स्कूल बछोड़िया में उपस्थित रहे। प्रधान आचार्य शांतिलाल देवड़ा ,बसंतीलाल सांसरी ,प्रतिभा विजयावत ,यशवंत पाटीदार,प्रायमरी स्कूल के शिक्षक अखिलेश शर्मा, दशरथ पाटीदार, कोमल कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!