Uncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

*कलेक्टर श्री मिश्रा ने संस्थाओं के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के लिए नियमित निरीक्षण के दिए निर्देश

सुरेन्द्र दुबे ब्यूरो चीफ 9630286236/9425179527  धार 19 जून 2025। जिले में 16 जून 2025 से समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन प्रारम्भ हो गया है। संस्थाओं के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के लिए इनका नियमित निरीक्षण किया जाना आवश्यक है। इस हेतु कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा विकास खण्ड स्तर पर समस्त तहसीलदार, समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के नेतृत्व में पृथक-पृथक निरीक्षण दल का गठन कर विकास खण्ड अन्तर्गत संचालित समस्त शैक्षणिक आवासीय संस्थाओं का नियमित निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

इसी प्रकार जिला स्तर पर इसी अनुरूप सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान तथा प्राचार्य डाईट के नेतृत्व में भी पृथक-पृथक टीम का गठन कर जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शैक्षणिक आवासीय संस्थाओं का नियमित निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यह भी निर्देश दिए है कि निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त होने पर संबंधित विभागय अधिकारी निरीक्षण प्रतिवेदन में उल्लेखित तथ्यों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। निरीक्षण करते समय इस बात का ध्यान रखा जावें कि एक ही दिन में पृथक-पृथक टीमों के द्वारा पृथक-पृथक संस्थाओं का निरीक्षण किया जावें।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने उक्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह निरीक्षण के दौरान शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, अधोसंरचना भवन की स्थिति, शौचालय, पेयजल, बिजली, परिसर की साफ सफाई, विभागीय योजनाओं के क्रियानवयन, छात्रवृत्ति, गणवेश, साइकिल वितरण, पाठ्यपुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन आदि पाठ्यक्रम पूर्णता की स्थिति, अपलेखन की स्थिति आदि बिन्दूओं को दृष्टिगत रखते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार किया जावे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!