
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बीए फाइनल ईयर की छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान नौवा नगला, थाना दियूरिया निवासी 20 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है।आरती देवी एचआरपी डिग्री कॉलेज, बरखेड़ा में परीक्षा देकर शाम करीब 5 बजे अपनी चार सहेलियों के साथ टुकटुक से घर लौट रही थी। प्रतापडांडी गांव के पास एक तेज रफ्तार इको कार ने पीछे से टुकटुक को टक्कर मार दी। टक्कर से टुकटुक पलट गई और आरती उसके नीचे दब गई।हादसे में आरती की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी सहेलियां नीतू, लक्ष्मी, मनीषा और विमला बाल-बाल बच गईं। बरखेड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्नोई के अनुसार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही आरती के परिजन बरखेड़ा सीएचसी पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।