
ब्यूरो: त्रिलोक न्यूज कोंडागांव
लेम्प्स बड़ेराजपुर सहकारी समिति में खाद बीज का परमिट जारी नही होने पर किसान परेशान है l मौजूद किसानों से चर्चा करने पर पता चला कि एक महीने पहले ही उनके द्वारा खाद बीज हेतु संबंधित आवेदन लैंप्स बड़ेराजपुर में किया गया था पर महीना बीतने के पश्चात भी उनका परमिट नही कटा है या लिस्ट में नाम नहीं आया है और किसानों की डिमांड के अनुसार लोन का राशि का भुगतान खाते में नहीं मिला हैं जिससे कि क्षेत्र में लगभग 20 प्रतिशत पानी गिर चुका हैं जिसके चलते किसानों को मौजूदा स्थिति और हालत को देखते हुएं किसान परेशान है। वही निरीक्षण पर जाने पर मौजूद कर्मचारी से बातचीत करने और संबंधित खाद बीज की लिस्ट के बारे में जानकारी लेने पर कुछ भी जवाब नहीं दिया गया है।

बड़ेराजपुर लैंप्स के अंतर्गत आने वाले समस्त किसानों को जिनको संबंधित कार्यालय से अभी तक खाद बीज नहीं मिला है वे अब दुकानों से उच्च धामों में खाद बीज खरीदने को मजबूर हैं वहीं लैंप्स बड़ेराजपुर का प्रबंधक से जानकारी के लिए ऑफिस में गए तो प्रबंधक उपस्थित नही था । मानसून शुरू हो चुका है परंतु किसानों को खाद बीज उपलब्ध नही हो पाया है