
बकरीद त्योहार के मद्देनजर जिला खंडवा में किया गया पैदल एवं वाहनों से भ्रमण
गौवंश अधिनियम के आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
बकरीद का त्यौहार शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए लगाया गया 475 पुलिस अधिकारिओं एवं कर्मचारियों का बल
खंडवा, 06 जून 2025 मुस्लिम समाज के त्योहार बकरीद के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेन्द्र तारणेकर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह चौहान थाना प्रभारी मोघट रोड निरी. धीरेश धारवाल एवं थाना प्रभारी पदमनगर निरी. प्रवीण आर्य एवं देहात के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों का पैदल भ्रमण किया गया है। थाना कोतवाली के संवेदनशील क्षेत्र कहारवाड़ी, भगतसिंह चौक, मानसिंह मिल जलेवी चौक, घंटाघर, बंजरंग चौक, केवलराम सराफा बाजार थाना मोघट रोड के संवेदनशील क्षेत्र ईमलीपुरा, स्लास्टर हाउस, खानशाहवली एवं थाना पदमनगर के संवेदनशील क्षेत्र सिघांड तलाई, पडावा, दुवे कॉलोनी, भावसार लॉज, संजय नगर, फकीर मोहल्ला का भ्रमण किया गया ।
नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे एवं थाना प्रभारी मोघट रोड निरी. धीरेश धारवाल द्वारा थाना क्षेत्र के स्लाटर हाउस को चेक किया गया एवं लोंगों को समझाइस दी गई।मुस्लिम समाज के त्योहार बकरीद के मद्देनजर असामाजिक तत्वों एवं गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। जिले में विगत 05 वर्षों में इस प्रकार के अपराध घटित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।
दिनांक 06.06.2025 को पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के हमराह जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी गण पुलिस वाहन से शहर खंडवा के संवेदनशील स्थानों कहारवाड़ी,भगत सिंह चौक, मानसिंह चौक, जय अम्बे चौक,शनि मंदिर, अंजनी टाकीज,पड़ावा,शेर तिराहा, शिवा जी चौक, मोघट रोड,लाल चौकी,खानशावली,शिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ाबम, तीन पुलिया, रेल्वे स्टेशन, बसस्टैंड का भ्रमण करते हुए होते हुए कण्ट्रोल रूम पहुचे।
खंडवा शहर में इदुज्जुहा ( बकरीद )का त्योहार शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु जिले के दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित कुल 475 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा होम गार्ड, वन रक्षक व विशेष सशस्त्र बल ड्यूटी पर लगाये गये हैं।