ताज़ा ख़बरें

मोटर साइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

मोटर साइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खंडवा, 05 जून 2025 दिनांक 13.03.2025 को फरियादी राजा पिता बाबू मानकर जति निहाल उम्र 22 वर्ष निवासी पिपलानी की रिपोर्ट पर थाना किल्लौद पर मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में अपराध क्रमांक 50/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण खंडवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरसूद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय वर्मा द्वारा स्टाफ की सहायता से अपराधलफL क्रमांक 50/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटर सायकल बजाज प्लेटीना रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 12 ZE 8631 दिनांक 05.06.2025 को आरोपी जितेन्द्र उर्फ अंकु के मेमो में बताये स्थान रेल्वे स्टेशन के बारह बगला रोड किनारे हरदा जिला हरदा से आरोपी जितेन्द्र उर्फ अंकु के द्वारा पेश करने पर विधिवत पंचानों के समक्ष जप्त कर आरोपी जितेन्द्र उर्फ अंकु पिता प्रकाशचन्द्र जाति राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी पिपलानी को धारा 303(2) बीएनएस में गिरफतार कर दिनांक 05.06.25 को माननीय न्यायालय के यहाँ पेश किया गया। जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने से आरोपी को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!