
गोरखपुर। खुशी और बलिदान का पर्व बकरीद देशभर में 7 जून को मनाया जाएगा। बकरीद में जानवर की कुर्बानी की जाती है और अल्लाह को राजी किया जाता है त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर के निर्देश पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी व क्षेत्रधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के नेतृत्व में तिवारीपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और ड्रोन कैमरे की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने आम जनमानस से मुलाकात की और त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए लोगों से बातचीत की गई ।
एस पी सिटी ने लोगो से पूछा किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है और कुर्बानी को खुले में ना करके ढककर करने का निर्देश दिया और परंपरागत स्थान पर ही कुर्बानी करने को भी कहा गया है । एसपी सिटी ने आम जनमानस से कहा कि त्यौहार को अच्छे से मनाएं किसी की धार्मिक भावनाएं न आहत इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए ।
मीडिया से बात करते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है । ड्रोन कैमरे के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को पर रखा गया है अराजक तत्वों पर पुलिस निगाह बनाए हुए हैं । सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उन निर्देशो का पालन करने को सभी को कहा गया है त्यौहार में अगर कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा उप निरीक्षक आशुतोष तिवारी, उप निरीक्षक शशि किरण सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।