
🎯 *नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की शैली पर इंदौर के पास आकार ले रहा मंदिर*
इंदौर से 20 किमी दूर तिल्लौर खुर्द में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की वास्तुशैली में एक भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। 25 हजार वर्गफीट में बन रहे इस मंदिर में सर्वेश्वर भोले बाबा विराजित होंगे। मंदिर निर्माण का काम 60% पूरा हो चुका है और इसमें हेल्थ केयर सेंटर, गोशाला और स्कूल भी बनाए जाएंगे।