ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति के बदले ₹20000 की मांग की, 7 हज़ार लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

नियुक्ति के बदले ₹20000 की मांग की, 7 हज़ार लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

 

🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल इंदौर

 

आवेदक- भरत सिंगोलिया पिता श्री अर्जुन सिंगोलिया उम्र 40 वर्ष निवासी 38 चिटनीस का पूर्वा लाला रामनगर इंदौर

 

अनावेदक- संजय वेद ऑफिस अधीक्षक झोन क्रमांक 18 तीन इमली इंदौर

 

विवरण- आवेदक वर्ष 2008 से जुलाई 2024 तक जोन क्रमांक 11 झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 63 नगर निगम इंदौर में मस्टर ड्रेनेज कर्मी के रूप में कार्य करता रहा दिनांक 18.07.24 को आवेदक को सिद्धार्थ जैन अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर के आदेश से कार्य मुक्त कर दिया था उपायुक्त नगर निगम इंदौर में दिनांक 13.5. 2025 को आदेश कर आवेदक को पुनः झोन क्र 18 में ड्रेनेजकर्मी के रूप में नियुक्त करने का आदेश जारी किया उक्त आदेश को लेकर आवेदक जॉन क्रमांक 18 पर ऑफिस अधीक्षक संजय वेद से जाकर मिला तो उनके द्वारा नियुक्ति के बदले ₹20000 की मांग की गई आवेदक के निवेदन करने पर 15000 में राजी हो गया एवं ₹5000 उसी दिन आवेदक से ले लिए और आवेदक से कहा कि जब तक बचे हुए पैसे नहीं दोगे तुम्हें नियुक्ति नहीं दूंगा ।

जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई सत्यापन मै शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 21.5.25 को ट्रेप दल का गठन किया गया और आरोपी को वर्ल्ड कप चौराहा पुल के नीचे आवेदक को फोन लगाकर बुलाने पर आवेदक से शेष बची रिश्व्त राशि 7000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है। ट्रेप दल सदस्य कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक श्री आनंद चौहान, निरीक्षक श्री राहुल गजभिये,

आरक्षक आदित्य सिंह भदौरिया, आरक्षक पवन पटोरिया, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक मनीष माथुर, आरक्षक श्री कृष्ण अहिरवार, चालक शेर सिंह ठाकुर।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!