
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी आज दोपहर करीब 2से 2:30बजे क़े बीच कटनी से रूपौंद जा रहे बाइक सवार पति पत्नी सडक मार्ग पर अचानक बाइक स्लिप अनियंत्रित होने खेत मे जा गिरी जिस्से पति कमलेश सिंह , और उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गये निवासी रूपौंद यह घटना पौंडी बड़वारा मार्ग पोंडी मोड़ क़े पास हुई घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची जुहला चौकी यातायात पुलिस ए. एस.आई राजेश कोरी,रणविजय सिंह ने तात्काल एम्बुलेंस 108को कॉल किया और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जिनका अस्पताल मे इलाज जारी है |