
जिला मुख्यालय खंडवा में 17 मई को निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा,
यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक संपन्न,
खण्डवा/खंडवा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए तिरंगा यात्रा एक महत्वपूर्ण पहल है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में मदद करती है, साथ ही नागरिकों को राष्ट्रीय गौरव और एकता के सूत्र में बांधती है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है, पूरे देश में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है इसका मुख्य उद्देश्य देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। जिला मुख्यालय खंडवा में 17 मई को तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक गुरुवार को भाजपा कार्यालय संपन्न हुई, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि कश्मीर की घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, राष्ट्रीय सुरक्षा की भावना को लेकर 17 मई को निकलने वाली तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर देशभक्ति की भावना प्रदर्शित करें, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि तिरंगा यात्रा 17 मई शनिवार को शाम 5:00 बजे अंबेडकर प्रतिभा स्थल से निकल कर केवलराम पेट्रोल पंप तक पहुंचेगी। आयोजित बैठक को महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे सहित अन्य पदाधिकारी ने भी संबोधित किया। जिला कार्यालय मे तिरंगा यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह
तोमर,खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, विधायक श्रीमती छाया मोरे , खंडवा महापौर अमृता अमर यादव , राजेश तिवारी सुभाष कोठारी, हरीश कोटवाले , सेवादास पटेल , कार्यक्रम के प्रभारी दिनेश पालीवाल, सह प्रभारी आशीष चटकले, इंदु दुबे , ममता बोरसे ,
नंदन करोड़ी , सह प्रभारी अनूप पटेल , श्याम सिंह मौर्य , अनिल विश्वकर्मा , सुनील जैन , दीना पावर धर्मेंद्र बजाज , गणेश गुरबानी मंगलेश सिंह तोमर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष चटकेले ने किया। आभार अनूप पटेल द्वारा माना गया।