
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*नगर पालिक निगम एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में गुलमोहर कॉलोनी क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया गया*
खण्डवा//नगर पालिक निगम एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुलमोहर कॉलोनी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही क्षेत्र के रिहायशी एवं व्यवसायिक स्थलों पर की गई, जहां बिना अनुमति के अवैध निर्माण एवं व्यवसायिक गतिविधियाँ संचालित हो रही थीं।
*व्यवसायिक उपयोग में लाए जा रहे थे बिना लाइसेंस व अनुमति के निर्माण*
कार्यवाही के दौरान लगभग 7 भवनों के प्रारंभिक ढांचे को ध्वस्त किया गया। इन भवनों के स्वामियों के पास न तो ट्रेड लाइसेंस था और न ही भवन निर्माण की अनुमति, फिर भी इनका उपयोग व्यवसायिक रूप में किया जा रहा था। यह स्पष्ट रूप से नगर नियोजन एवं भवन मानदंडों का उल्लंघन है।
*रिहायशी क्षेत्र में बने तबेलों को हटाया गया*
इनमें से दो स्थानों पर तबेले बनाए गए थे, जो कि रिहायशी क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। इन तबेलों के कारण क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी और रहवासी काफी परेशान थे। सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें भी हटाया गया।
*कृषि भूमि पर चल रही व्यवसायिक गतिविधियों पर भी कार्रवाई*
कुछ स्थानों पर कृषि भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं। ऐसे स्थलों के भी प्रारंभिक ढांचे को JCB मशीनों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
*संजीवनी क्लिनिक के सामने की गई सफाई*
संजीवनी क्लिनिक के सामने पाँच से अधिक टपरे/गुमटियाँ एवं कबाड़ जमा था। इसे भी कार्यवाही के दौरान हटाया गया तथा संबंधित व्यक्तियों को भविष्य में ऐसा न करने हेतु समझाइश दी गई।
*अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई कार्यवाही*
उक्त कार्यवाही में आयुक्त श्रीमति प्रियंका राजावत,उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले, तहसीलदार, कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, सहायक लाइब्रेरियन श्री सापन जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।