ताज़ा ख़बरें

नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

खास खबर

नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

खण्डवा 08 मई, 2025 – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देशानुसार 10 मई, 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदया श्रीमती ममता जैन, विशेष न्यायाधीश श्री मनोज कुमार मंडलोई एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री योगराज उपाध्याय द्वारा हरी झंडी दिखाकर 7 प्रचार वाहन को रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा के सचिव श्री पियूष भावे द्वारा बताया गया कि उक्त प्रचार वाहन खंडवा जिले के मुख्यालय, तहसील स्तर व ग्रामीण स्तर पर आगामी नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे और लोक अदालत में निराकृत होने वाले प्रकरणों के लाभ से आमजन एवं पक्षकारों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण क्रमशः श्री अनिल चौधरी, श्री आशीष प्रताप सिंह, श्री अरविंद सिंह टेकाम, श्री वीरेन्द्र जोशी, श्री ठाकुर प्रसाद मालवीय, श्री अरविंद सिंह, श्री रविन्द्र कुमार शिल्पी, श्री मोहित माधव, श्रीमती ज्योति सिंह टेकाम, श्री राकेश भिड़े, श्रीमती पल्लवी, श्रीमती रचना अतुलकर जोशी, श्री रविशंकर भलावी, एवं सुश्री अपेक्षा पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, अभिभाषकगण, कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!