कटनीमध्यप्रदेश

   4 वर्ष से फरार NDPS ACT के आरोपी स्थाई वारंटी को बरही पुलिस ने जिला शहडोल थाना पपोद से किया गिरफ्तार

   4 वर्ष से फरार NDPS ACT के आरोपी स्थाई वारंटी को बरही पुलिस ने जिला शहडोल थाना पपोद से किया गिरफ्तार

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

   

 

 

कटनी – पुलिस अधीक्षक   अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं  अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस विजयराघवगढ  वीरेंद्र धार्वे के व्दारा लगातार अपराध एवं अपराधियो की धडपकड हेतु निर्देशित किया गया है जो दिनांक 08/05/2025 को एन डी पी एस एक्ट के मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी स्थाई वारंटी कमलेश प्रसाद उर्फ कमल चौबे पिता द्वारका प्रसाद चौबे उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिचपुरा सिहराहार थाना बरही जिला कटनी मप्र की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।दौरान पतारसी मुखबिर से सूचना मिली कि मामले का आरोपी पपोद में छिपकर फरारी काट रहा है ।और पिंकअप चलाता है सूचना पर आज दिनांक 08.05.2025 को पपोद से आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई ।

 

 

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव ,प्र आर अजय पाठक, आर. विवेक श्रीवास्तव , की सराहनीय भूमिका रही

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!