ताज़ा ख़बरें

*कांवड़ यात्रा सुरक्षा, बाबा महाकाल की सवारी व्यवस्था एवं नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा समन्वय बैठक आयोजित*

त्रिलोक न्यूज

 

▪️आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली गई। बैठक का उद्देश्य आगामी श्रावण माह के दौरान आयोजित कांवड़ यात्रा, बाबा महाकाल की सवारी व्यवस्था एवं नशा मुक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था।

 

*🔹बैठक के प्रमुख बिंदु:*

 

1. कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था:

 

▪️उज्जैन जिले की सीमाओं पर चेकिंग प्वाइंट्स स्थापित कर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

 

▪️कांवड़ यात्रियों के विश्राम, पेयजल, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु समन्वय स्थापित करने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए गए।

 

▪️मार्ग में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं ड्यूटी में लापरवाही न बरतने हेतु निर्देशित किया गया।

 

*🔹2. बाबा महाकाल की सवारी के दौरान व्यवस्था:*

 

▪️सवारी मार्गों का पूर्व निरीक्षण कर संभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती हेतु निर्देश दिए गए।

 

▪️सवारी मार्गों पर CCTV, ड्रोन कैमरा व नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित करने हेतु कहा गया।

 

▪️यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु यातायात पुलिस को विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

 

*🔹3. नशा मुक्ति अभियान:*

 

▪️जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान को और अधिक सशक्त व जनसहयोग आधारित बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।

 

▪️अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी व उपयोग पर कठोर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए गए।

 

▪️स्कूल-कॉलेज स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

 

*🔹अतिरिक्त निर्देश:*

 

▪️सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से फ्लैग मार्च एवं भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखें।

 

▪️थाना स्तर पर प्राप्त होने वाली हर सूचना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करें।

 

▪️आगामी दिनों में प्रत्येक थाना प्रभारी से क्षेत्रवार योजना की समीक्षा की जाएगी।

 

*🔹बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण), नगर पुलिस अधीक्षकगण, एसडीओपी एवं जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!