
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में माधवनगर गेट क्षेत्र में एक मालवाहक वाहन क्रमांक MP-21-ZF-0607 को खतरनाक ढंग से ओवरलोडिंग करते हुए पकड़ा गया।
वाहन में क्षमता से अधिक माल बिना किसी सुरक्षा उपाय के लोड किया गया था, जिससे गंभीर दुर्घटना की संभावना बन रही थी। वाहन को मौके पर ही रोककर चेक किया गया, जिसमें नियमों का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया।
पुलिस द्वारा चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई एवं मामला माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।