
कलेक्टर नेहा मारव्या ने दो बालिकाओं को दी प्रायोजन सहायता, प्रमाण पत्र भी किए वितरित
डिंडौरी : 05 मई, 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने प्राप्त आवेदन के आधार पर मानवीय पहल करते हुए दो जरूरतमंद बालिकाओं — सिलोचना सैयाम (10 वर्ष) और कंचन सैयाम (12 वर्ष) — के लिए प्रायोजन सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिला बाल संरक्षण इकाई को आदेशित किया कि दोनों बालिकाओं को एक वर्ष की अवधि तक स्पॉन्सरशिप योजना प्रतिमाह चार-चार हजार रुपए की एकमुश्त प्रायोजन सहायता दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या के आदेश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा दोनों बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने स्वयं दोनों बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका सिलोचना और कंचन सैयाम पिता श्री गणपत सिंह सैयाम (दृष्टिबाधित) को शिक्षा, देखभाल और संरक्षण के लिए विशेष सहायता की आवश्यकता है, इसी के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि दोनों बालिकाओं के नाम से बैंक खाता खोला जाए, जिसका संचालन उनके पिता श्री गणपत सिंह सैयाम द्वारा किया जाएगा। इस सराहनीय पहल से इन दोनों बालिकाओं के भविष्य को संबल मिलेगी।