
*नीट यूजी की परीक्षा में धार्मिक भावना आहत का विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध*
खण्डवा//अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2025 की परीक्षा आयोजित की जा रही है जिससे नगर के 6 शैक्षणिक संस्थानों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया परीक्षा केंदों पर परीक्षार्थियों की चेकिंग करते समय हिंदू महिलाओं के सुहाग के प्रतीक मंगलसूत्र उतरवाया गया जिसमें उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम महिलाओं के बर्खा और हिजाब नहीं निकलवाया गया इस प्रकार का दोहरा रवैया आपकी ओछी मानसिकता को दर्शाता हैं नियम सभी विद्यार्थियो के लिए एक समान होना चाहिए ताकि विद्यार्थियो के समानता का भाव रहे इस तरह शिक्षा के मंदिरों में विद्यार्थियो के साथ भेदभाव करना उचित नहीं है जब इस बात की सूचना विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ की लगी तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर इस घटना का विरोध किया और इस परीक्षा के प्रभारी केंदीय विद्यालय के प्राचार्य श्री डी आर पटेल से बात कर इस नियम में परिवर्तन करवाया गया ऐसे नियमों से किसी की धार्मिक भावना आहत नहीं होना चाहिए।