
कलेक्टर ने करही की जल प्रदाय योजना का किया निरीक्षण
करही के तहसील कार्यालय, नगर परिषद, स्वास्थ्य केन्द्र एवं गौशाला की व्यवस्थाएं भी देखी
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 01 मई को करही क्षेत्र का भ्रमण कर जल प्रदाय योजना, तहसील कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र, नगर परिषद कार्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र एवं गौशाला का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान एसडीएम श्री अनिल जैन एवं तहसीलदार श्री पंकज जाट भी मौजूद थे।
इन्टकवेल एवं फिल्टर प्लांट का कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने नगरीय क्षेत्र करही को पेयजल सप्लाई करने के लिए बनाई जा रही योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बहेगांव में इन्टकवेल निर्माण एवं बन्डेरा में फिल्टर प्लांट के कार्य को देखा। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन्टकवेल एवं फिल्टर प्लांट का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए और इसे समय सीमा में पूर्ण किया जाए। जिससे करही नगरीय क्षेत्र को पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सकेगी। उन्होंने इस कार्य के ठेकेदार को भी चेतावनी दिया कि समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने करही के तहसील कार्यालय एवं लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और तहसील कोर्ट में चल रहे प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। लोक सेवा केन्द्र को प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि आवेदकों के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाएगी।
शहरी क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने नगर परिषद करही के कार्यालय का निरीक्षण किया और पार्षदों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में आम जनता की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की ई-केवाईसी का कार्य समय सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वनिधि योजना के कार्यों की समीक्षा की और इन योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने करही तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र करही में सड़कों एवं मुख्य मार्गों के किनारे किये गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाने की कार्यवाही करें।
गौशाला में चारे पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें