
*शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे मयंक बाबू आसवानी का सम्मान किया*
खंडवा।आमतौर पर यह माना जाता है कि सिंधी समाज पूरी तरह से व्यापारिक समाज है, अन्य सामाजिक सरोकारों और अन्य विविध गतिविधियों से इसका कोई दूर-दूर तक सरोकार नहीं है लेकिन कुछ लोग इन किंवदंतियों को झुठलाकर ऐसी ऊंचाइयां प्राप्त करते हैं,जो कालांतर में एक मिसाल बन जाती है।
यह बात सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने श्री झूलेलाल मंदिर में विगत रात्रि संपन्न हुए सम्मान समारोह में कही।
दीवाने झूलेलाल के नाम के…संस्था के विक्रम सहजवानी और जैकी रेवतानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में विगत दिनों आयोजित मिस्टर निमाड़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
में सिंधी समाज के प्रतिभावान युवा मयंक बाबू आसवानी ने 65 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया।उल्लेखनीय है कि मयंक ऐसी ही उपलब्धि एक बार पहले भी प्राप्त कर चुके हैं।
श्री झूलेलाल मंदिर में गत रात्रि समाज के युवाओं ने उनका अभिनंदन किया और स्मृति चिन्ह देकर उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर बाबू आसवानी, किशोर चंदवानी,कुंदनदास चेतवानी, जय रेवतानी जैकी,विक्रम सहजवानी,अमित वेदानी,साहिल मंगवानी, विक्की गुरु बख्शानी,संतोष कृपलानी,रजत मंगवानी,प्रदीप कोटवानी,दीपू हिंगोरानी, दयाराम हिंगोरानी,नरेश लालवानी,अनिल सभनानी,नीरज फतवानी,राहुल परचानी,साधु लखानी,हरु आसवानी सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में समाज के चार युवाओं दीपक बसंतानी,आशीष गुरु बख्शानी,रजत मंगवानी और संतोष कृपलानी का जन्मदिन एक साथ मनाकर सामाजिक एकता का परिचय दिया गया।