
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी*- वनमंडल में वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शाहडार के घने जंगल के बीचो-बीच बीट पौड़ी के कक्ष क्रमांक आर एफ 279 में आसपास के ग्राम वासियों के संरक्षण में अन्य जिलों के व्यक्तियों द्वारा कई वर्षों से अतिक्रमण किया गया था, जिन्हें पूर्व में कई बार अतिक्रमण न करने हेतु समझाऐश देने पर इनके द्वारा भारतीय संविधान और वन विधि को नहीं मानते हुए महिलाओं को आगे कर लाठी व डंडा लेकर आगे किया जाता था। इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण कायम किया गया और वन मंडल अधिकारी कटनी द्वारा भारतीय वन अधिनियम की धारा 80 के तहत बेदखली का आदेश जारी किया गया, परंतु इनके द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं किया गया।
दिनांक 26 अप्रैल 2024 को जिला कलेक्टर कटनी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा निर्देशित राजस्व विभाग के करीब 5 सदस्यों व पुलिस विभाग के 10 सदस्यों की टीम के सहयोग से वन मंडल अधिकारी कटनी श्री गौरव शर्मा के निर्देशन में करीब 70 वन कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण को खाली कराया गया। इस अतिक्रमण बेदखली अभियान की शुरुआत करीब सुबह 8:00 बजे हुई और अंधेरा होने तक करीब 30 से 35 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया गया। वन विभाग से उप वनमण्डलाधिकारी पश्चिम कटनी श्री सुरेश बरौले, वन परिक्षेत्राधिकारी ढीमरखेड़ा श्री अजय कुमार मिश्रा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बहोरीबंद श्री देवेश गौतम और वन परिक्षेत्र अधिकारी रीठि महेश पटेल ने नेतृत्व किया। राजस्व टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार स्लीमनाबाद श्री राजकुमार नामदेव एवं पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश दहिया ने किया।