
ग्राम हापला में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का सांसद,विधायक, जिला अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया,
जसवाड़ी बैडियाव मे भी गंणगौर घाट, मुक्ति धाम,पुस्तकालय, टीन सेड निर्माण, नलकूप, सड़क निर्माण का भी हुआ भूमि पूजन
खंडवा ।। खंडवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हापला, जसवाड़ी और बैडियाव में करोड़ों रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। ग्राम हापला में ग्राम वासियों की मांग पर करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण,पुलिया निर्माण, चबूतरा निर्माण, शांति धाम सौंदर्यीकरण, सोलर हाई मास्टर लाइट, सीसी रोड,पेवर ब्लॉक,ग्रेवर निर्माण कार्य, जसवाड़ी में गंणगौर घाट, मुक्ति धाम सौंदर्यीकरण,पुस्तकालय, हाय मास्ट, टैंकर , बेेडियाव मे प्राथमिक माध्यमिक शाला बाउंड्री वॉल सामुदायिक टीन सेड, नलकूप एवं अन्य कार्यों का भूमि पूजन शुक्रवार को संपन्न हुआ, इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि भाजपा जो कहती है करके दिखाती है कांग्रेस जैसे
झूठे वादे हम नहीं करते जो कहते हैं वह जमीन पर करके दिखाते हैं, भाजपा शासन के चलते गांव-गांव में विकास एवं निर्माण कार्य किया जा रहे हैं, गांव को शेरों से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण, अन्नदाता किसानों के लिए खेत खेत में नर्मदा का जल सिंचाई हेतु पहुंचा जा रहा है पूरे जिले के गांव में खेतों में जल पहुंचना हमारी प्राथमिकता है इसमें लगातार कार्य चल रहा है ग्राम हापला में ग्रामीण वासियों की मांग पर करोडो रुपए के विकास कार्यों का आज हमने भूमि पूजन किया है यह गांव के लिए अच्छी सौगात होगी, कंचन मुकेश तनवे ने इस अवसर पर ग्राम वासियों को विकास कार्यों की शुभकामना देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा गांव के विकास को लेकर कार्य किया जा रहे हैं, खंडवा नगर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र प्रत्येक गांव-गांव में लाखों रुपए के कार्य ग्रामीण जनों की सुविधाओं के लिए किया जा रहे हैं, चुनाव में घोषणा के अनुसार ग्राम हापला में विकास कार्यों का आज भूमि पूजन हुआ है जो गांव के लिए एक अच्छी उपलब्धि है, केंद्र और प्रदेश की कई जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से ग्राम हापला में इसका लाभ ग्राम वासियों को प्राप्त हो रहा है। जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े ने भी ग्राम वासियों को विकास कार्यों की शुभकामनाएं दी। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ग्राम हापला के भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन मुकेश तनवे,जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे,हरीश कोटवाले धर्मेंद्र बजाज राजपाल चौहान,हरीश सेन,श्याम फुलमाली, सुनील जैन, सुदेश वानखेडे नानूराम मांडले, अशोक पटेल अर्जुन सिंह सोलंकी, पिंटू दादा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्राम वासियों ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।