
त्रिलोक न्यूज। मंडला। 25 अप्रैल। प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह जनजातीय कार्य लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास विभाग का शुक्रवार को सर्किट हाउस मंडला में आगमन हुआ। मंत्री डॉ. विजयशाह के आगमन पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार श्री हिमांशु भलावी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
✍️त्रिलोक न्यूज मंडला संवाददाता यासमीन खान