खरगोनमध्यप्रदेश

जिला पंचायत में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस

मधुबनी बिहार से प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को सुना गया

जिला पंचायत में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस

 

मधुबनी बिहार से प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को सुना गया

 

 📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…जिला पंचायत खरगोन के सभागार में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मधुबनी बिहार में दिये गये संबोधन को सुना गया और राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर उत्कृष्ठ पंचायतों के सम्मान का सीधा प्रसारण देखा गया।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने संविधान के प्रति निष्ठा और पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने, जन भागीदारी को बढ़ावा देने और स्थानीय स्वशासन में लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने और लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने एवं पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने की शपथ दिलाई।

 

पंचायत प्रकोष्ठ की परियोजना अधिकारी शर्मिला मंडलोई ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में विशेष ग्राम सभा, शपथ, स्वच्छता, जल संवर्धन, अधोसरंचनाओं का रखरखाव, जल जीवन मिशन के कार्याे पर चर्चा के साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के सन्देश का प्रसारण सुना गया।

 

जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े, पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री बीएस अचाले, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या, प्राविंद येसीकर, सुचिता खोडे, निर्मला कुशवाह, श्याम रघुवंशी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!