
संत रविदास, डॉ. अम्बेडकर एवं सावित्री बाई फूले स्व-सहायता समूह योजना के तहत स्वरोजगार व्यवसाय के लिए आवेदन आमंत्रित
मप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिये वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए संचालित योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त हुए है।
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए संत रविदास स्वरोजगार योजना में 37 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत 01 लाख से 50 लाख रुपये तक उद्योग परियोजनाओ के लिये एवं 25 लाख रुपये तक सेवा ईकाई एवं खुदरा व्यवसाय के लिए ऋण दिया जाएगा। इसमें आवेदकों की आयु 18 से 45 वर्ष की हो एवं न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक न हो, वित्तिय सहायता ब्याज अनुदान वितरित/शेष ऋण पर 5 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्षो तक नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर देय होगा।
इसी प्रकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना मंे 92 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में 20 हजार से 01 लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों की आयु 18 से 55 वर्ष व आयकर दाता न हो। इस योजना में ब्याज अनुदान 07 प्रतिशत की दर से अधिकतम 05 वर्षो तक नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर देय होगा।
सावित्री बाई फूले स्व-सहायता समूह योजना में 09 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष हो जो आयकर दाता न हो। इस योजना में कम से कम 5 महिलाओं का समूह हो। योजना के तहत 20 हजार से 02 लाख रुपये तक का ऋण उद्योग, सेवा ईकाई एवं खुदरा व्यवासाय के लिए दिया जाएगा। इस योजना में ब्याज अनुदान राशि 10 हजार प्रति महिला दी जाएगी। ऋण आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।