कटनीमध्यप्रदेश

*बहोरीबंद पुलिस को मिली बडी सफलता नाबालिक बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द* 

*बहोरीबंद पुलिस को मिली बडी सफलता नाबालिक बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द* 

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

*कटनी*-  पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन एंव श्रीमान SDOP महोदय स्लीमनाबाद श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में बहोरीबंद थाना प्रभारी निरी. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा टीम गठित कर 05 दिन से लापता नाबालिग अपहृता को रूपनाथ मंदिर के पास से दस्तयाब कर उसके माता पिता को सुपुर्द कराया गया।

 

दिनांक 19/04/25 को फरियादी श्रीमति रत्ना बर्मन पति बारेलाल बर्मन निवासी दर्शन नगर बहोरीबंद ने रिपोर्ट लिखाया कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र 17 साल 04 माह की दिनाँक 17/05/25 की रातघर से बिना बताए चली गई है तलाश करने पर कोई पता नहीं चला है जो रिपेर्ट पर अप.क्र 143/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 22/04/2025 को नाबालिग अपहृता को रूपनाथ मंदिर के पास से दस्तयाब कर आज दिनांक 23/04/25 को माननीय न्यायालय कटनी में कथन कराये जाकर नाबालिग अपहर्ता का उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।

 

*भूमिका – उक्त अपहृता की पतारसी व दस्तयाबी कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक धनंजय पाँडेय प्र.आर. 485 वंदना, आर.564 मोहित साहू की विशेष भूमिका रही।*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!