
पुलिस ने 8 घंटे के भीतर मूकबधिर लड़की को परिजनों से मिलवाया
संवाददाता: आबिद मंसूरी: गंगधार (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के चौमहला में पुलिस ने मेला देखने आई मूक बधिर लड़की के गुमशुदा हो जाने पर 8 घंटे के भीतर लड़की को परिजनों से मिलवा दिया।पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात्रि 1 बजे अजय मेहर निवासी पाडलिया ने थाने में उपस्थित होकर बताया था कि मेरी बहन शांतिबाई उम्र 18 वर्ष मेरी मां के साथ चौमहला गंगधार में मेला देखने आई थी जो मानसिक विक्षिप्त व मूकबधिर है, जो कि हाथ छुड़ाकर कहीं चली गई। जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। जिस पर थाने से गठित तीन टीमों ने रात भर सर्च अभियान चलाया जिसमें सुबह सोशल मीडिया पर सूचना मिली कि गुमशुदा लड़की रनायरा झिकड़िया गांव की तरफ जाती हुई दिखाई दी जिस पर पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर उसे दस्तयाब किया व लड़की के परिजन भाई अजय को बुलाकर लड़की को उनके सुपुर्द किया गया।