
अलीराजपुर से संवाददाता तुषार राठौड़ की खबर ✍️
क्या कहा आदिवासी विकास परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने
पहलगांव कश्मीर में हमारे पूरे देश हो या विश्व के पर्यटक लोगों पे जो आतंकवादी आतंकवादियों ने जो हमला किया एक निंदनीय है। आज हमारे अलीिराजपुर जिले के जोबट विधानसभा के सुशील कुमार का भी वहां पे हत्या कर दी गई और उनको बताया कि पूछ-पूछ के मारा गया कि आप हिंदू हो कि यह है तो यह मैं सबसे पहले तो सबको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक बड़ी घटना है। तो मैं नरेंद्र मोदी जी से अमित शाह से आतंकवाद के खिलाफ ऐसा कदम उठाएं कि कभी भविष्य में आतंक की नाम नहीं ले। ऐसा विश्वास है कि इसको शीघ्र ही ऐसा कदम उठाएं। नहीं तो आने वाले समय में पर्यटक कश्मीर में जाने के लिए मतलब घबराएंगे। तो ऐसी स्थिति में तत्काल यह सरकार को भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए और वहां पे मिलिट्री अधिक से अधिक आतंकवादियों को खात्मा किया जाना चाहिए। आगामी दिनों में अमरनाथ यात्रा भी है यहां पर और अभी अमरनाथ यात्रा भी है। वहां पे भी एक दो बार हमले हुए थे तो उनको क्योंकि लाखों करोड़ों लोग वहां पे हिंदू समाज जाता है। कई लोग जाते हैं तो वहां पे अभी से ही वहां पे व्यवस्था करना चाहिए ताकि आने वाले समय में आज यह हुआ है पलगांव में कल अमरनाथ में भी हो सकता है तो पहले से ही करना चाहिए और आतंक को खत्म होना चाहिए सब एकजुट मिलके देश के सभी से मेरा तो यही निवेदन कि देश के सभी चाहे नेता हो चाहे कोई भी हो सबको देश को मिलके आतंक को खत्म खात्मा करना चाहिए।