
माँ कावेरी के उदगम स्थल पर मॉं नर्मदा भक्तों को मिलेगी विश्राम सुविधा,
विधायक कंचन तनवे के अनुरोध पर मंत्री श्री पटेल ने कावेश्वर में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की,
खण्डवा।। खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के अनुरोध पर मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल ने धार्मिक तीर्थ स्थल कावेश्वर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जल गंगा सर्वोत्तम अभियान अंतर्गत आयोजीत कार्यक्रम में कावेश्वर खंडवा पहुंचे पंचायत मंत्री पहलाद पटेल का खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने स्वागत कर सम्मान किया एवं नर्मदा परिक्रमा के प्रमुख कावेश्वर में यात्रियों के विश्राम के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया। पवित्र कावेरी नदी के उद्गम स्थल और प्राचीन धार्मिक ग्राम कावेश्वर नर्मदा परिक्रमा वासीयो के लिये एक महत्वपूर्ण स्थल रहा है। जहाँ बड़े पैमाने पर साल के बारह महीने नर्मदा भक्त वहाँ आते रहते है। और प्रमुख धार्मिक स्थल होने के कारण निरंतर ही वहाँ धार्मिक आयोजन भी होते रहते है। धार्मिक आयोजनों और नर्मदा परिक्रमा वासियों के विश्राम के लिये लंबे समय से वहाँ एक विश्राम स्थल की कमी महसूस की जा रही थी।
जिसको समझते हुये खण्डवा विधायक कंचन मुकेश तनवे की मांग पर ‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान के अंतर्गत कावेश्वर आये पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने विश्राम भवन के लिये 50 लाख रूपये की स्वीकृति दी।