
➖खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग को रेल मंत्री ने दी मंजूरी।
➖सहरसा एलटीटी अमृत भारत को खंडवा, बुरहानपुर में ठहराव के लिए भी पत्र भेजा।
➖ खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की रेल मंत्री के साथ पिछले दिनों रेल भवन में मुलाकात हुई थी इसमें एक वर्ष पूर्व शुरू की गई खंडवा सनावद मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग की गई थी इस मांग को रेल मंत्री ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सहरसा एलटीटी अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री और रेल मंत्री द्वारा 24 अप्रैल को किया जाना है ।जो कि खंडवा एवं बुरहानपुर से होकर निकलेगी इसके ठहराव यहां नहीं दिए गए इस पर सांसद पाटिल ने रेल मंत्री एवं जीएम सेंट्रल रेलवे को पत्र भेज कर इस ट्रेन को खंडवा, बुरहानपुर में भी ठहराव देने की मांग की है।
प्रवक्ता सुनील जैन और रेल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा खंडवा सनावद मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे थे इसको लेकर 4 अप्रैल को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक भी थी। इसमें खंडवा बुरहानपुर नेपानगर के रेलवे के विभिन्न विषयों को रखकर करवाई करने का अनुरोध किया था। इसके बाद रेलवे बोर्ड के अधिकारी द्वारा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को मोबाइल कर खंडवा सनावद मेमू ट्रेन के एक और अतिरिक्त फेरे बढ़ाने की जानकारी दी है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इसके 3 फेरे किए जावे। ताकि क्षेत्र वासियों को सुविधा मिले। इसको लेकर जीएम मुम्बई और डीआरएम भुसावल से इस संबंध में चर्चा कर प्रयास किए जा रहे हैं। इन्होंने तकनीकी पहलुओं पर जांच कर और स्टॉफ की उपलब्धता को देखकर सकारात्मक करवाई का आश्वासन दिया है। रेलवे ने अगले कुछ दिनों में नया टाइम टेबल जारी करने की बात कही है प्रवक्ता सुनील जैन, रेल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा नई अमृत भारत ट्रेन सहरसा एलटीटी का शुभारंभ किया जा रहा है ये ट्रेन खंडवा और बुरहानपुर से होकर निकलेगी पूर्व में इसके परिपत्र में इस ट्रेन को खंडवा बुरहानपुर से थ्रू निकले जाने की जानकारी मिली है। इस पर संसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जीएम सेंट्रल रेलवे मुंबई एवं डीआरएम भुसावल को पत्र भेज कर इस ट्रेन को खंडवा और बुरहानपुर में भी ठहराव देने की मांग की है।