
*विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया गया 89 वां अवतरण दिवस*
खंडवा।। श्री योग वेदांत सेवा समिति व्दारा परम पूज्य संत श्री आसारामजी बापू का 89 वां अवतरण दिवस बडे ही हर्षोल्लास एवं असंख्य साधकों की मौजूदगी में विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए साधक लक्ष्मणदास बिनवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर 20 पड़ावा स्थित सत्संग केंद्र ठाकुर जी निवास पर प्रातः 8 बजे से श्री आशारामायण शक्ति पाठ का आयोजन हुआ,तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं साहित्य वितरण का किया गया। वही प्रातः 10 बजे से नागचून स्थित श्री आशारामजी बापू आश्रम में श्रृध्दापूर्वक परम पूज्य सदगुरु देव जी का 89 वां अवतरण दिवस मनाया गया। इस शुभ मौके पर श्री आशारामायण जी शक्ति पाठ, हवन, पादूका पूजन, भजन, कीर्तन, सत्संग का श्रृवण किया गया। महाआरती के तत्पश्चात भंडारा आयोजित कर प्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर आश्रम संचालक शंकर भाई, गोविंद पटेल, विपिन चौधरी, पुखराज भाई, शिवा पाटीदार, निर्मल मंगवानी, लक्ष्मणदास बिनवानी, ताराचंद रोहडा आदि सहित बड़ी संख्या में साधकगण उपस्थित थे।