
- बडौद से संजय जैन की रिपोर्ट
आगर जिले के बड़ोद नगर में रात्रि कालीन सुरक्षा और सुविधा को बेहतर बनाने की पहल शुरू हो गई हैं।
नगर परिषद ने 20 लख रुपए की लागत से स्टेट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है।
योजना के तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर आधुनिक एलइडी लाइट लगाई जा रही हैं।
इनमें डग रोड कृषि उपज मंडी से आगर रोड घोड़ी वाले बाबा तक का मार्ग शामिल है।
आलोट रोड बालक छात्रावास के पास भी लाइट लगाई जाएगी।
नगर परिषद के राजस्व विभाग प्रभारी विवेक शर्मा के अनुसार यह कदम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। भविष्य में शहर के अन्य हिस्सों में भी ऐसे ही लाइट लगाई जाएगी।
इस योजना से रात में आवागमन आवास होगा दुर्घटना हो की संभावना कम होगी स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया है इससे न केवल शहर की
सुंदरता बढ़ेगी बल्कि लोगों को रात में चलने फिरने में सुविधा भी होगी। और चोरी का भी भाई नहीं रहेगा