
योगी सरकार ने देर रात 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कुशीनगर के डीएम विशाल भारद्वाज को सीएम का विशेष सचिव बनाया गया है उनकी जगह महेंद्र सिंह तंवर को कुशीनगर का नया डीएम बनाया गया है
वहीं वाराणसी में कमिश्नर कौशल राज शर्मा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी का सचिव बनाया गया है। आईएएस विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बना दिए गए हैं। तबादलों के क्रम में आईएएस लककु वेंकटेश्वर लू के पदों में छंटनी कर दी गई है। उनसे प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद वापस ले लिया गया है। बाकी सभी पदों पर बने रहेंगे, उनकी जगह स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है।