
आगर जिले के बड़ोद में सोमवार दोपहर आलोट रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास दो कारो की आमने, सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस ड्राइवर दिलीप योगी मौके पर पहुंचे उन्होंने सभी घायलों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टर वीरेंद्र चूड़ीदार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया हालत गंभीर
होने के कारण सभी घायलों को हायर सेंटर अगर रेफर कर दिया गया।
एक गाड़ी तनोडिया से आलोट की तरफ जा रही थी वहीं दूसरी गाड़ी आलोट से अगर की ओर जा रही थी।
तंदूरी वाली गाड़ी में स्वर नंदकिशोर नारायण लाल (45 वर्ष) निवासी तनोडीया ,
प्रेम नारायण (35वर्ष) निवासी डगवासा और नारायण लाल पिता मुना लाल(72वर्ष) निवासी तनोडीया गंभीर रूप से घायल है।
वहीं अगर वाली गाड़ी में सवार सुनील कुमार नाथू लाल (35वर्ष) निवासी आगर, सुमित पिता राजेश (21वर्ष) निवासी इंदौर ओर कविता हरिओम 30वर्ष) निवासी मंदसौर गंभीर रूप से घायल हे।
डॉ वीरेंद्र चूड़िहार ने बताया कि सुनील के चेहरे पर गंभीर चोट है वही नारायण के उल पर गंभीर चोट आई है दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है सुनील पिता
नाथूलाल के चेहरे में फैक्चर है वही नारायण पिता मुन्नालाल के खुले पर गंभीर चोट आई है