स्विफ्ट गढ़ी में कुछ गुंडे हथियार के साथ शादी में से लौटते टाईम मुरैना टोल टैक्स पर आके गुंडागर्दी दिखाई टोल चालक से बोले कि टोल खोल उसने टोल खोलने से मना किया तो गढ़ी में से एक युवक निकला जिसने पिस्टल से फायर कर दिया । ओर टोल तोड़ कर भरी रफ्तार से गाड़ी को निकाला । युवकों का नाम बिट्टू कंसाना और गोपाल माहौर अध्यक्ष बताया जा रहा है।और बताया जा रहा है।कि इनपर ओर कही मुकदमे दर्ज हे।