कलेक्टर ने माकड़खेडा में मूंग की फसल का किया निरीक्षण
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा 16 अप्रैल को माकड़खेडा में कृषक विवेक डोंगरे के खेत में लगे मुंग की फसल का निरीक्षण किया एवं कृषक की तारीफ़ की। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने मूंग की फसल के संबंध में किसान से चर्चा की। कृषक विवेक ने बताया कि प्रति एकड़ 05 क्विंटल मूंग की फसल लेते है और अधिक अच्छी फ़सल पर 6 से अधिक भी निकल सकती है। उन्होंने बताया कि मंग की फसल प्रतिवर्ष लेते है। मूंग की फ़सल मात्र 02 माह में तैयार हो जाती है। इस फसल में बिना रासायनिक खाद व दवा के भी अच्छी पैदावार होती है। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा अन्य फसलों की भी जानकारी ली गई।